home remedies for hair fall and regrowth in hindi
बाल जड़ना आज कल एक आम बात है और इस प्रॉब्लम से हर कोई परेशान है लड़का या लड़की सब लोग बहुत ज्यादा परेसान हैं हर कोई चाहता है की वह सूंदर दिखे और सूंदर दिखने के लिए बाल का होना बहुत ज्यादा जर्रूरी है बाल झाड़ने के बहुत से कारण हो सकते है जैसे की पर्दूशन, पानी काम पीना, धूम्रपान , अल्कोहल पीना सही खाना न खाना फ़ास्ट फ़ूड खाना खून की कमी ,डेंड्रफ, गीले बालों पर आयल लगाना ,गीले हेयर में कंगी करना।
बाल को झाड़ने से रोकने के उपाए
ज्यादा सम्पू न उसे करे क्यूंकि शैम्पू में बहुत ज्यादा केमिकल होते हैं जो की हमरे बाल को बुहत ज्यादा नुकसान देते हैं
निम्बू का रास निंम्बु का रास बाल के लिए बहुत अच्छा होता है अगर हम हफ्ते में २ बार निम्बू लगाया जाये तोह हम बाल का ज़ड़ना रोक सकते हैं बाल को हमेशा साफ रखना चाइये
गरम पानी हम को ज्यादा गरम पानी से बाल नहीं साफ करने चाइये इस से हमरे बाल कमज़ोर हो जाते हैं
अंडा लगाए हफ्ते में एक बार अंडा जरूर लागए इस से आपके बाल सॉफ्ट हो जायँगे और बाल जड़ना काम हो जायगा
पियाज़ का रस दोस्तों पियाज़ का रस रात को सोने से पहले बाल पार लागए और तोड़ा सा निम्बू का रस भी मिला ले और बाल पार मालिश करे और एक घंटे बाद बाल को साफ वाश कर ले इस से आपकी बाल जड़ना काम हो जायँगे
मुलट्टी और केसर पवडर को दूध में मिला बाल पर रात को लगने से भी बाल झड़ना काम हो जाते हैं
बाल रिग्रोथ बाल को वापिस उगना
अलवेरा का सेवन करे
आंवला खाये
अंडा और ओलिव आयल को मिला कर हेयर पर मसाज करे
आलू का रास बाल पर लागए

0 comments:
Post a Comment