हेलो फ्रैंड्स आज में आप लोगो से एक सच्ची कहानी बताने जा रहा हु जो की मेरे आप बीती है
प्रेयर इस गुड मेडिसिन
में भी आप लोगो की तरह इक आम इंसान हु तो आइये कहानी की सुरवात करते हैं कुछ सालों से मेरी लाइफ ठीक नहीं चल रही थी तो में अपने आप को बहुत ही ख़राब किस्मत वाला इंसान समझता था और में अपने मन में सोचता था की में रोज मंदिर भी जाता हु पार्थना भी करता हु पर मुझे अपने काम में सफलता क्यों नहीं मिलती मेरे काम क्यों नहीं बनते फिर इक दिन मुझे परमात्मा से मिलने का इक रास्ता मिला और वह रास्ता आप लोग भी अपना कर अपने परमात्मा को पा सकते है आपको सुबह के समय जल्दी उठना पड़ेगा आप लोग चार से पांच ऍम कीके बिच ही उठ सकते हैं आपको इस समय पर पार्थना करनी होगी वह कोई आपका काम आपकी लाइफ आप इस समय पर अपनी कोई भी बात अपने परमात्मा से कर सकते हैं आपको यह इक सप्ताह तक लगातार करना होगा मेरा यकीन मानिये आप जो भी मांगे गए वह आपको जरूर मिलेगा
और हाँ दोस्तों इक बात और आपको रात को सोने से पहले सच्चे मन से रोज इक बात मन में बोलनी होगी की है प्रभु मुझे मार्ग दर्शन दिखाए मेरी सहयता करे मुझे सपने में दर्शन दे यकीन मानिये इक या दो दिन के बिच आपको परमात्मा जरूर दर्शन देंगे
आपको रोज पार्थना करने से इक अद्भुत सकती का एहसास होता है आप बहुत ही अच्छा महसूस करते हो आपकी सोच और सोचने की सक्ति बढ़ती है परयेर में कभी भी नेगटिव सोच न लेकर आये और आप जिस चीज़ को पाने के लिए प्रेयर कर रहे है वही अपने मन में दिमाग में लेकर आये कभी किसी का बुरा सोचने के लिए प्रेयर ना करे आशा करता हु आप मेरी कही हुई बातें जरूर मानेंगे और यकीन मानिये आप मुझे धन्यवाद कहने जरूर आयंगे
![]() |
Hello Friends, today I am going to tell you a true story from me
Prayer is good medicine
I am also a common man like you, so let's make a story for a few years, my life was not going well, so I considered myself a very unlucky person and I used to think in my mind that everyday I also go to the temple and pray, but why do I not get success in my work, why do not my works be made, then one day I found a way to meet God and that way you too can find your God by adopting you in the morning. Time will have to arise early, you can only get up between four and five hours, you will have to pray at this time, that is your work, your life, you can do any thing you want to do with your God at this time, you should do this continuously for a week. You will believe me, you will definitely get whatever you ask for.
And yes friends, talk and you have to speak in your mind every day, before going to sleep at night, that the Lord should show me guidance, help me to see my dreams, believe me, I will definitely give you divine vision in the next day or two.
You feel wonderful by praying every day, you feel very good, you feel great, your thinking and thinking power increases, never bring negative thinking in you and what you are seeking to achieve is the same. Never bring anyone in mind, please do not pray for someone to think bad, I hope you will accept what I have said and believe me, you will definitely come to say thank you.


0 comments:
Post a Comment